मेरठ। डेंगू के मरीज रोजाना मिल रहे हैं। मेरठ में हर दिन 20 से 24 के बीच डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। रविवार को मेरठ में डेंगू के 8 नए मरीज मिले। जबकि निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा इससे कहीं अधिक है। मेरठ में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। वहीं कपसाढ गांव में एक युवती की बुखार से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि युवती डेंगू से पीड़ित थी। पश्चिम यूपी में डेंगू बेकाबू हो रहा है। लोग डेंगू की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग डेंगू से हुई मानने को तैयार नहीं है। न ही उनके पास इन मौतों का कोई हिसाब है। हर मौत के बाद ऑडिट करने की बात कहकर विभाग पल्ला झाड़ रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार अभी एक से डेढ़ माह तक मौसम ऐसे ही मच्छरों के अनुकूल रहेगा। इसके चलते डेंगू के मरीजों की संख्या में और अधिक वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की डेंगू से निपटने की तैयारियां बेअसर रहने के बाद अब अधिकारी लोगों से स्वयं सक्रिय होकर मच्छरों से बचाव के लिए प्रयास की अपील कर रहे हैं।