मेरठ। कल यानी 18 मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन),उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने समस्त जिलाध्यक्ष,सचिव, समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय, राजनैतिक दल को पत्र प्रेषित करते हुये बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र लखनऊ के पत्र के द्वारा मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष,मंत्री के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक किए जाने के निर्देश दिये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 18 मार्च 2025 को शाम 4.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की जायेगी। उन्होंने समस्त संबंधित से बैठक में स्वयं उपस्थित होने एवं अपने किसी प्रतिनिधि को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।