कन्नौज। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने वालों पर FIR दर्ज की जा रही है, जो लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने बीजेपी नेताओं की भाषा शैली पर भी गहरी आपत्ति जताई और कहा कि सत्ता के नशे में चूर नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता सब देख रही है।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
डिंपल यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र की आत्मा है, और अगर कोई शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कहता है तो उस पर मुकदमा दर्ज करना न केवल अलोकतांत्रिक है बल्कि जनता की आवाज को दबाने का प्रयास है।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता मंचों से जिस तरह की गंदी, अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह न केवल उनकी मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि राजनीति के स्तर को भी गिरा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि ऐसे नेताओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
डिंपल यादव ने साफ शब्दों में कहा, “जनता के दिलों में डर नहीं, बदलाव की लहर है। सपा ही अब उनके भरोसे का विकल्प है।”