मुज़फ्फरनगर-जनपद के फुगाना थाने पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने को ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया। आरोप है कि गांव फुगाना के किसान नरेंद्र मलिक की खेत में सरसो निकालने के दौरान ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गई। उससे पूर्व ट्रैक्टर चालक से किसान का विवाद हुआ था। आरोप है कि पुलिस मामले को दुर्घटना दर्शा रही है और आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात – हेलीकॉप्टर से कराई विदाई
क्षेत्र के गांव फुगाना निवासी नरेंद्र मलिक के गांव जोगियाखेड़ा के जंगल में खेत है। बुधवार को वह खेत में सरसों निकालने गया था। नरेंद्र की मौत ट्रैक्टर के नीचे आने से हो गई। घटना को लेकर स्वजन ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आरोप है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कहते हुए पुलिस ने मृतक के पुत्र से कुछ कागजात पर साइन कराए थे, जिसमें घटना को दुर्घटना दर्शा दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को थाना फुगाना के सामने ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर मेरठ-करनाल हाइवे पर जाम लगा दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। थानाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण नही माने। उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर घटना की रिपोर्ट हत्या में तरमीम करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने रिपोर्ट में नामजद कराने की बात कही। जिस पर पुत्र अंकित की तहरीर पर नफीस, महकार और दिलशाद निवासी जोगियाखेड़ा को नामदर्ज करते हुए रिपोर्ट दर्ज हुई। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला गया।