गाजियाबाद। मोदीनगर में 13 दिन पूर्व फरीदनगर पिलखुवा मार्ग पर अबलपुर गांव रजवाहे के पास हुई कार व एक लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई कार बरामद की है। वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया था। इसमें शामिल एक बदमाश को हापुड़ पुलिस किसी अन्य मामले में जेल भेज चुकी है।
गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी रवि कुमार 24 जून को कार से ससुराल पिलखुवा जा रहे थे। वह फरीदनगर-पिलखुवा मार्ग पर अबलपुर गांव रजवाहे के पास पहुंचे तो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर कार रोक ली। बदमाशों ने तमंचे के बल पर कार लूट ली। कार में एक लाख रुपये भी रखे हुए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सुनील व जितेंद्र उर्फ शिवा निवासी गांव जोया थाना भोजपुर बताया।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि सुमित निवासी गांव उस्मानपुर थाना कोतवाली खुर्जा बुलंदशहर व अनुज निवासी पिलखुवा हापुड़ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जितेंद्र ने कार ओवरटेक करके बाइक लगाई थी और सुनील ने बस स्टॉफ पर खड़े होकर रेकी थी। अनुज व राजेश ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर कार लूटी थी। कार में मिले एक लाख रुपये चारों में आपस में बांट लिए थे। हापुड़ पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।