नोएडा। एक महिला ने अपने पति पर ड्रग्स के नशे में कुकर्म करने, दहेज की मांग करने और न मिलने पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीसीपी महिला सुरक्षा के आदेश पर महिला थाना कासना में पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
थाना कासना में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह नवंबर 2020 में पूर्वी दिल्ली निवासी एक युवक से हुआ था। शादी में पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से खुश नहीं थे। वह अतिरिक्त दहेज में थार गाड़ी, 100 गज का प्लॉट और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट व प्रताड़ित करने लगे। यही नहीं पति आए दिन ड्रग्स के नशे में उसके साथ कुकर्म करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करता था।
पीड़िता ने अक्तूबर 2021 में एक पुत्री को जन्म दिया। इससे ससुराल पक्ष के लोग और नाराज हो गए। उन्होंने बच्ची को अपने पास रख लिया और दहेज की मांग पूरी होने पर ही बच्ची वापस करने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी। उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने। पीड़िता को उसके मायके भेज दिया और पति नेे साथ ले जाने से इनकार कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन
पीड़िता का कहना है कि पति अखाड़ा का संचालन करता है। वह पहलवानों से परिवार के लोगों की हत्या कराने की धमकी दे रहा है। शिकायत के आधार पर पति, सास, ससुर, देवर, ददिया सास और तीन अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना कासना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।