मोगा। पंजाब के मोगा में पुलिस ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत रविवार को नशीली दवाइयों की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। इस मामले में भीमनगर, मोगा निवासी विक्की उर्फ विजय अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी अजय गांधी के नेतृत्व में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विक्की कार से नशीली दवाइयों की सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की और एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से कुछ मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुईं। आगे की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके पास एक गोदाम है, जहां भारी मात्रा में अवैध दवाइयां रखी गई हैं। पुलिस ने छापेमारी कर उस गोदाम से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां और लिक्विड मेडिकेशन जब्त किए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, बरामद दवाइयों की कुल कीमत चार करोड़ रुपए से अधिक है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी कोई वैध ड्रग लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। फिलहाल पुलिस ने विक्की को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी नशीली दवाएं कहां से लाता था और किन-किन इलाकों में सप्लाई करता था। एसएसपी अजय गांधी ने कहा, “यह कार्रवाई मोगा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करेंगे और इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचेंगे।” उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार समाज को नशा मुक्त बनाने में जुटी हुई है। भगवंत मान की सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई है। पुलिस ने अब तक कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके घर भी तोड़े गए हैं, ताकि आगे से कोई भी तस्कर ऐसा न कर सके।