प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने ‘शाही स्नान’ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। परिषद ने सुझाव दिया है कि इसे ‘राजसी स्नान’ कहा जाए, जो सनातन परंपराओं के अनुरूप है।
मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि ‘शाही’ शब्द उर्दू का है और इसे मुगलों ने गढ़ा था। उनका मानना है कि यह गुलामी का प्रतीक है। ‘राजसी’ शब्द संस्कृत से लिया गया है और हमारी प्राचीन परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता है। रवींद्र पुरी ने कहा कि इस प्रस्ताव पर सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘शाही’ और ‘राजसी’ का अर्थ समान है, लेकिन ‘राजसी’ शब्द अधिक सांस्कृतिक मेल रखता है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज का दौरा कर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने उन्हें आश्वासन दिया कि योजनाओं पर तेज़ी से काम हो रहा है और नियमित समीक्षा की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
आयोजन की शुरुआत 2025 की शुरुआत में होगी। करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं और सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।