खतौली। संभल प्रकरण के बाद शहर दर शहर बंद पड़े मिल रहे मंदिरों की श्रृंखला में कस्बा खतौली में भी एक मंदिर के बीते कई सालों से बंद होने की सूचना मिलते ही हरकत में आए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले की खोजबीन शुरु कर दी है।
मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीटकर हत्या, सैलून से लौटते समय प्रधान पुत्रों ने दिया घटना को अंजाम
दूसरी ओर जिस ज़मीन पर बने बंद मंदिर मिलने की बात सामने आ रही है, उस ज़मीन पर मालिकाना हक़ रखने वाले नगर निवासी आलोक कुमार गोयल ने मंदिर की सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ कस्बे के जैन नगर स्थित सुनारों वाले मंदिर में कराने की बात बताई है।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी समेत 52 आईपीएस अफ़सरों का हुआ प्रमोशन, अभिषेक सिंह डीआईजी बने
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक भाजपा नेता पुनीत अरोड़ा ने कस्बे के बड़े बिजली घर के पीछे स्थित मोहल्ला इस्लामनगर क्षेत्र में एक मंदिर के सालों से बंद पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
मुज़फ्फरनगर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला व्यक्ति का शव, पीडब्लूडी में था कार्यरत्त
प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि जिस ज़मीन पर बंद मंदिर मिला है, उस पर मालिकाना हक़ नगर निवासी व्यापारी आलोक कुमार गोयल का है। तीन सौ गज में बने मंदिर के आसपास स्थित जमीन की प्लॉटिंग आलोक कुमार गोयल द्वारा ही की गई है। बताया गया कि पुलिस ने बंद मंदिर मिलने की जांच पड़ताल करने का आश्वासन मौके पर मौजूद लोगों को दिया है।
मुजफ्फरनगर में लाखों की सिगरेट चोरी का हुआ खुलासा, 50 लाख की नकदी समेत 28 लाख की सिगरेट बरामद
दूसरी ओर आलोक कुमार गोयल ने बताया कि बिजली घर के पीछे स्थित अपनी पैतृक ग्यारह बीघा ज़मीन के एक हिस्से में उनके स्वर्गीय पिता ने वर्ष 1978 में मंदिर की स्थापना कराई थी। पिता के स्वर्गवास के पश्चात मंदिर की उचित देख रेख न होने के चलते मंदिर की मूर्तियां खंडित होनी प्रारंभ हो गई थी। जिसके चलते उनके द्वारा एक वर्ष पूर्व हनुमानजी, मां अन्नपूर्णा तथा मां वैष्णो देवी की पिंडियों की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ जैन नगर स्थित सुनारों वाले मंदिर में करा दी गई थी।
मुज़फ्फरनगर के भोपा मे चोरी का सिलसिला जारी, घेर में खड़ी कार के पहिये ले उड़े चोर
इसके अलावा भाजपा नेता पुनीत अरोड़ा, बजरंग दल नगर अध्यक्ष चंद्रपाल राजपूत, विवेक रहेजा, कान्हा गौ सेवा दल के अध्यक्ष अभिनव यदुवंशी, माधव ठकराल, विनोद राजपूत, अनुज पंडित, हिमांशु, आवेशित आदि ने वर्षों से बंद पड़े मिले मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर यहां पूजा पाठ प्रारंभ कराए जाने की मांग आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से की है।