Tuesday, February 4, 2025

मुज़फ्फरनगर के भोपा मे चोरी का सिलसिला जारी, घेर में खड़ी कार के पहिये ले उड़े चोर

मोरना। भोपा में चोरों ने आधी रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए ब्लॉक कर्मचारी की गाड़ी के चारों टायर चोरी कर सनसनी फैला दी है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीटकर हत्या, सैलून से लौटते समय प्रधान पुत्रों ने दिया घटना को अंजाम

थाना व गांव भोपा निवासी मनोज वालिया विकास खंड मोरना में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात है। घर में रंग पुताई का कार्य होने के कारण उसने सोमवार देर शाम अपनी गाड़ी घर के निकट ही परिवार के महेंद्र वालिया के घेर में खड़ी की थी। मंगलवार सुबह जब वह घेर में पहुंचे तो देखा कि उनकी गाड़ी ईंटों के सहारे खड़ी हुई थी और उसके चारों टायर गायब थे।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी समेत 52 आईपीएस अफ़सरों का हुआ प्रमोशन, अभिषेक सिंह डीआईजी बने

यह देखकर मनोज वालिया ने शोर मचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। शोर सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर भोपा पुलिस मौके पर पहुंची ओर सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। कस्बे के बीच हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय