बुढ़ाना। कस्बे के बड़ौत रोड पर दिनदहाड़े बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक लूट कर सनसनी फैला दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप
मेरठ के फफूंडा गांव निवासी अर्जुन पुत्र मांगेराम बुढ़ाना के बड़ौत रोड पर अंकित के मकान में छत की सीलिंग का कार्य कर रहा है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा, तो एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा ली।
मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !
आरोप है कि बदमाशों ने उसे तमंचे से आतंकित कर रोक लिया और मारपीट कर बाइक लूटकर फरार हो गए। अर्जुन के शोर मचाने पर मौके भीड़ जमा हो गई। कस्बा निवासी अंकित ने पुलिस को बाइक लूट की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त से घटना की जानकारी ली। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि बाइक बरामद कर ली गई है। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।