Monday, January 27, 2025

सैनिक बंधु की बैठक में जमीनी विवाद के मामलों की सूची पुलिस को सौंपी

मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ कैप्टन राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मीटिंग हाल में हुई। जिला सैनिक बंधु की बैठक में जमीन विवाद के मामले आए। इनमें सात मामले आईजीआरएस पर हुई शिकायतों के थे। जिन्हें निस्तारित किया गया। पूर्व सैनिकों की शिकायतों के मामलों में संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए।

मिथलेश और सुम्बुल में सिमटा सीधा मुकाबला, दलितों ने आज़ाद पर जताया भरोसा, बसपा नहीं आई फ्रेम में नज़र !

जिला सरकारी प्रवक्ता ने बैठक के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिकों एवं शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बन्धु की नवम्बर 2024 की मासिक बैठक में जिलाधिकारी, मेरठ की ओर से नामित अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह उपस्थित रहे। प्रवक्ता के अनुसार बैठक में

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने की चुनाव रद्द करने की मांग, SSP ने किये 3 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी से हटाए

आदेश दिया गया कि भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितो के लम्बित मसले खासकर जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जाये। पूर्व के प्रशासन से लम्बित 10 मामलों एवं 04 नये मामलो पर चर्चा की गयी व पुलिस प्रशासन से लम्बित 45 मामलों की सूची पुलिस प्रशासन की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधी क्षेत्राधिकारी दौराला सुचिता सिंह को सौंपी गयी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!