Tuesday, April 22, 2025

छात्रा के साथ क्लास में पढता था, भेजने लगा अश्लील संदेश, बिजनौर के युवक पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद। जिले के थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए इंस्टिट्यूट में साथ पढ़ने वाले बिजनौर जनपद निवासी युवक पर फोन पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी तहरीर में छात्रा ने कहा कि वह थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली में एक इंस्टीट्यूट पर कोचिंग करती थी। एक दिन साथ पढ़ने वाले अश्वनी निवासी नगली थाना नूरपुर जनपद बिजनौर ने पीड़िता से यह कहते हुए उसका फोन नंबर ले लिया कि वह कुछ दिन नहीं आएगा। कोचिंग में जो पढ़ाया जाएगा वह उससे पूछ लेगा।

पीड़िता का फोन नंबर मिलने के बाद आरोपी अश्लील संदेश भेजने लगा। आरोपी की आदतों से तंग आकर पीड़िता ने कोचिंग भी छोड़ दी। घटना की जानकारी परिजनों को बताई। रिश्तेदारों को अश्लील चैटिंग भेज कर पीड़िता को धमकी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा ने बताया कि पीड़िता छात्रा की तहरीर पर मामले में आज आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  आरसीबी से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने कहा-अब हर मुक़ाबला हमारे लिए करो या मरो जैसा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय