गाजियाबाद। थाना लोनी इलाके में ब्रेजा कार को खरीदने को कहकर ट्राई लेने के बहाने ब्रेजा कार चुराकर ले जाने वाले दम्पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह दम्पति हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। उनके कब्जे से चोरी की कार व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
लोनी एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि संजय तौमर ने 25 जुलाई को थाना लोनी पर एक अज्ञात पुरूष व महिला द्वारा वादी की ब्रेजा कार को खरीदने को कहकर ट्राई लेने के बहाने बेईमानी व धोखाधड़ी करके चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में लगी थी। शनिवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र बंथला के पास यतेन्द्र व उसकी पत्नी रश्मि को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी दम्पति ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी मिलकर वाहन चोरी करते हैं । साथ में महिला होने के कारण हम आसानी से वारदात को अंजाम दे देते है। हम दोनों ने करीब एक सप्ताह पहले बंथला थाना लोनी क्षेत्र से पुरानी कार खरीदने बेचने वाले से गाड़ी की ट्राई लेने के लिए कहकर एक लाल रंग की ब्रेजा कार धोखाधड़ी करके चोरी कर भाग गये थे। जिसे हम जल्दी सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करते तथा जो यह बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल हमसे मिली है, यह मोटरसाइकिल मैंने व मेरी पत्नी रश्मि ने करीब एक माह पहले बदरपुर दिल्ली से चोरी की थी। इसी मोटरसाइकिल से हमने कार चोरी की घटना को अंजाम दिया था।