नई दिल्ली। पाकिस्तान को देश के बाहर से ही नहीं बल्कि भीतर से भी खतरा है। रक्षा विशेषज्ञ ध्रुव सी. कटोच की राय है कि चौतरफा विपत्तियों से घिरा देश भारत को आंख दिखाने की सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि ‘बलोच लिबरेशन आर्मी’ उन्हें अंदर से कमजोर कर रही है तो सीमाओं पर भारत के अलावा अफगानिस्तान चुनौती पेश कर रहा है। बता दें कि बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक और बड़े हमले को अंजाम दिया है।
बागपत में पति ने अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या, की थी 8 साल पहले लव मैरिज
इस हमले में पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान रक्षा विशेषज्ञ ध्रुव ने कहा कि कुछ महीने पहले बलूच लिबरेशन आर्मी ने हाल ही में एक रेल हाईजैक की थी। बार-बार पाकिस्तानी सेना के जवान वहां पर मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भारत ही नहीं, अफगानिस्तान बॉर्डर पर भी स्थिति ठीक नहीं है। बलूचिस्तान में भी स्थिति अच्छी नहीं है।
मुजफ्फरनगर में सफल रहा ब्लैक आउट,खालापार रहा साथ, नई मंडी और नगर पालिका रहे बेपरवाह
वहां बलूच लिबरेशन आर्मी बार-बार पाक सेना को निशाना बना रही है। बलूच लिबरेशन आर्मी अपनी आजादी के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि आने वाले दिनों में दुश्मन देश को राहत मिलने वाली है क्योंकि बलूचियों के हमले तेज होते जा रहे हैं। कई साल से पाकिस्तान, बलूचियों को उनका हक नहीं दे रहा है। कल रात के हमले से ऐसा लगता है कि हमले और तेज होते जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के पलटवार पर उन्होंने कहा कि भारत के साथ पाकिस्तान का जो रवैया है, हमने देख लिया है।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, भड़के पीएम शाहबाज बोले- “भारत को भुगतने होंगे नतीजे”
ऑपरेशन सिंदूर के बदले में अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करता है, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा, जो इस बार से भी भयानक साबित होगा। मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान कोई कार्रवाई करने की स्थिति में है। पाकिस्तान की हालत गंभीर है, ऐसे में अगर स्थिति संभालेंगे नहीं, तो और भी बुरा उनके साथ हो सकता है।