Sunday, April 27, 2025

मेरठ में 25 हजारी बदमाश अमित मरिंडा पुलिस के लिए बना पहेली, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में खुलेआम फायरिंग का मुख्य अभियुक्त अमित मरिंडा पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। एसएसपी ने कुख्यात अमित मरिंडा और उसके गुर्गों पर 25 हजार इनाम घोषित किया हुआ है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं अमित मरिंडा और उसके गुर्गें खुलेआम सोशल मीडिया पर बेखौफ अपना फोटो वायरल कर दहशत फैला रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !

 

[irp cats=”24”]

अमित मरिंडा के एक गुर्गे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वो बेड पर लेटा हुआ है और पास में शराब की बोतल और तमंचा रखा हुआ है। होटल में नवयुगल की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनसे वसूली का मामला हो या फिर खुलेआम कहीं भी फायरिंग करने का। अमित मरिंडा और उसके गुर्गों पर थाना पुलिस का संरक्षण हैं। ये कहना है अमित मरिंडा से डरे हुए व्यापारियों और लोगों का।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

मकान में दबिश तक सीमित अमित नौचंदी थाना पुलिस अमित मरिंडा के शास्त्री नगर स्थित मकान पर दबिश तक सीमित हो गई है। दरअसल पुलिस के अधिकारियों के दवाब के बाद अमित मरिंडा और उसके गुर्गों के खिलाफ सख्ती हुई थी। दूसरी तरफ अमित मरिंडा के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित तेजस होटल का एक अश्लील वीडियो वायरल है  । वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कि बात कही है। पुलिस जांच में वीडियो तेजस होटल के सबसे ऊपर वाले कमरे का पाया गया है। वीडियो बाथरूम के ऊपर वाली खिड़की में छिपकर बनाया गया था।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

वीडियो का उद्देश्य ब्लैकमेलिंग सामने आया है। अमित मरिंडा और उसके गुर्गे प्रेमी जोड़ों ओर अपने परिचित लोगों का छिपकर अश्लील वीडियो बनाते थे और बाद में वायरल करने कि धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस अश्लील वीडियो प्रकरण में अमित मरिंडा और उसके गुर्गों पर मुकदमा लिखने कि तैयारी में की थी। लेकिन अश्लील वीडियो वायरल में अभी तक पुलिस की लापरवाही के कारण मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ है। दूसरी तरफ  अमित मारिंडा के गुर्गे हर्ष त्यागी का अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा है। मेडिकल थाने पर शुरू से अमित मरिंडा पर संरक्षण के आरोप लग रहे है।

 

मेरठ में इनामी बदमाश को लेकर अलर्ट

 

मेरठ सहित पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश है डी 155 गैंग का सरगना अमित मरिंडा। जो कि पुलिस के इकबाल को लगातार चुनौती दे रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने अमित मरिंडा पर जल्द ही 50 हजार का इनाम घोषित करने कि तैयारी कर ली है। अमित मरिंडा को लेकर मेरठ जिले के सभी थाने अलर्ट मोड पर है । अमित मरिंडा लगातार अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी वसूल रहा है और व्यापारियों को डरा धमका रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय