मुजफ्फरनगर। गांव बेलड़ा व कस्बा भोकरहेड़ी में रालोद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन मे आयोजित सभा में पहुंचे जयंत चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पीडीए का मतलब पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा है। जयंत ने कहा कि मीरापुर में तीन शुगर मिलें हैं, जहां पर गन्ने के भुगतान को लेकर कोई समस्या नहीं है और मोरना शुगर मिल के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष बजट आवंटन किए जाने पर आभार व्यक्त किया।
चुनाव की तारीख बदलने के मुद्दे पर जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। जयंत ने कहा कि लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने का मौका मिलना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके। उन्होंने गंगा स्नान के महत्व को बताते हुए कहा कि यह ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए एक बड़ा पर्व है और इसका सम्मान होना चाहिए।
सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
जयंत ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने चुनाव की तारीख बदलने का निर्णय लेकर गंगा स्नान जैसे धार्मिक आयोजन का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह जनता का त्यौहार है और इसका महत्व समझने की जरूरत है। जयंत ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे इस अपमान का चुनाव में जवाब दें और लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान सुनिश्चित करें।
जयंत चौधरी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निवेश की बहुत संभावना है। विकास के लिए कनेक्टिविटी का बेहतर होना ज़रूरी है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है, जिससे निवेशक इधर का रुख कर रहे हैं। मीरांपुर विधानसभा मे 24 करोड़ की लागत से अनेक मार्गो का निर्माण किया जा रहा है।
सरकार द्वारा 15500 आई टी आई कॉलिज की स्थापना की जा चुकी है। पहली बार 60 हज़ार करोड़ की लागत से 100 आई टी आई कॉलिज और बनेगे। 2026 तक दस लाख युवाओं को रोजगार मिलेंगे। स्व. चौधरी चरण सिंह सरकारी योजना का सीधा लाभ जनता को देना जानते थे, उन्होंने जमींदारी उन्मूलन कर भूमिहीन को किसान बनाने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि आज सरकार सामाजिक न्याय सामाजिक सुरक्षा को मज़बूत करने का काम कर रही है, गंगा स्नान मेले के पर्व को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। गांव देहात के व्यक्ति गंगा स्नान मेले मे बड़ी संख्या मे भाग लेते हैं। इस बहाने विपक्षी चुनाव पर कब्ज़ा करने की कोशिश में थे। यह चुनाव आयोग का निर्णय है। संविधान के सम्मान की बात करने वाले विपक्षी चुनाव आयोग के आदेश का सम्मान क्यूँ नहीं करते।
प्रत्याशी मिथलेश पाल ने कहा कि आज पुनः इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है। 2009 मे उनके सामने नूर सलीम राणा प्रत्याशी के रूप मे थे, आज उसी के भाई कादिर राणा उनके सामने हैं। कन्यादान व भात के रूप मे वह समाज से वोट मांग रही है। जिसका बदला वह क्षेत्र में विकास कर लौटायेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। विकास को गति जारी रखने के लिए हमें उपचुनाव मे पूरी ताकत के साथ मतदान कर प्रत्याशी मिथलेश पाल को जिताना है। सभा का संचालन प्रभात कुमार उर्फ़ गुड्डू तोमर ने किया।
इस अवसर पर मंत्री अनिल कुमार, चंदन चौहान, अशरफ अली, प्रसन्न चौधरी, गुलाम मोहम्मद, योगराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मनीषा अहलावत, रमा नागर, आदि मौजूद रही।
कस्बा भोकरहेड़ी पहुंचे जयंत चौधरी ने किसान मसीहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनता की भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी जनहित योजनाओं को धरातल पर ले जाने का कार्य सरकार में शामिल पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे हैं। विपक्ष के लोग न त्यौहार का आदर करना जानते हैं और न संस्कृति का सम्मान जानते है।
सभा को योगराज सिंह, सांसद चंदन चौहान, मंत्री अनिल कुमार, वंदना वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान नरेन्द्र राठी द्वारा जैविक गुड़ भेंट किया गया। यहां सभा की अध्यक्षता मदनपाल सिंह एडवोकेट ने की व संचालन संजय राठी ने किया। इस दौरान अमित राठी, जोगिंद्र वर्मा, राजेश चेयरमैन, वरुण सहरावत, रामकुमार शर्मा, चौधरी, उदयवीर सिंह, डॉ. वीरपाल सहरावत, आदि मौजूद रहे।