Tuesday, April 15, 2025

सनी देओल की फिल्म जाट ने तीन दिनों में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपये की कमाई की

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की फिल्म जाट ने तीन दिनों में भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।

सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का सनी के फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म जाट के जरिये सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के बाद करीब दो साल बाद वापसी की है। फिल्म जाट को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

 

मोरना में हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

 

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन भारतीय बाजार में 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म जाट ने दूसरे दिन सात करोड़ रुपये की कमाई की। अब फिल्म जाट के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जाट ने तीसरे दिन पर 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म जाट भारतीय बाजार में 26.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

मुजफ्फरनगर में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

 

गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है।इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने भी डांस नंबर किया है। सनी देओल के एक्शन करते हुए वीडियोज वायरल हैं, वहीं फिल्म में सनी देओल के ‘सॉरी बोल’ जैसे डायलॉग भी पसंद किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  भारत ने 'ग्लोबल ऑफिस रेंटल' में गिरावट को किया दरकिनार, दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज : रिपोर्ट
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय