मेरठ। शहर में चीनी मांझे से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। शास्त्रीनगर के कुटी चौराहे से गुजर रहे बाइक सवार इलेक्ट्रीशियन साजिद (32) की गर्दन चीनी मांझे से कट गई। गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गर्दन पर 16 टांके लगे हैं। वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी निवासी साजिद पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर किठौर रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जब वह शास्त्रीनगर में कुटी चौराहे पर पहुंचा तो तभी कटकर आई पतंग के चीनी मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया। मांझे से उसकी गर्दन, कान, उंगली कट गई।
डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!
उसने बाइक रोकी तो पूरा शरीर लहूलुहान हो चुका था। पत्नी के शोर मचाने पर राहगीरों का ध्यान उस पर गया। तुरंत ही लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। गर्दन पर जख्म गहरा होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया। इसी बीच सूचना पाकर परिजन भी आ गए। परिजनों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर उसकी गर्दन पर 16 टांके लगे हैं। उसकी हालत अभी गंभीर बनी है।