मेरठ। हस्तिनापुर कस्बे के प्राचीन दिगंबर जैन बड़े मंदिर की ओर से जारी बयान में जैन समाज के लोगों ने कैलाश पर्वत मंदिर में हुई चोरी की घटना का अभी तक खुलासा नहीं होने पर आक्रोश प्रकट किया है। उनका कहना है कि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।
डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!
तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जीवेंद्र जैन ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र कैलाश पर्वत, हस्तिनापुर ही नहीं, संपूर्ण जैन समाज का एक पवित्र एवं धार्मिक स्थल है। जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी श्रद्धा लेकर दर्शन करने आते हैं। इस घटना से जैन समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा इस घटना के खुलासे के लिए तीन दिन का समय दिया गया था, जो पूरा हो गया है।
अभी तक प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसकी जैन समाज निंदा करता है। जैन समाज को अब सड़क पर आकर आंदोलन करना होगा।
क्षेत्र के अध्यक्ष जीवेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस घटना को लखनऊ तक लेकर जाएंगे। यहीं नहीं, पूरे भारत में इसका आंदोलन करेंगेे। पूर्ण जैन समाज अहिंसा का प्रतीक है और हम अहिंसा में विश्वास रखते हैं, लेकिन हम घटना को लेकर अब सड़क पर आएंगे। चाहे उसके लिए हमें अपना बलिदान भी देना होगा तो पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक में मेरठ, गाजियाबाद, सरधना, दिल्ली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बड़ौत, बिजनौर, हापुड़, काशीपुर, नोएडा, हरियाणा आदि शहरों से जैन समाज के लोग एकत्रित हुए। क्षेत्र के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी व सदस्य इस घटना को लेकर आहत हैं कि अभी तक प्रतिमा की सूचना नहीं मिली है। इस घटना का खुलासा किया जाए।