Saturday, April 5, 2025

मेरठ में कैलाश पर्वत मंदिर में मूर्ति चोरी का खुलासा नहीं होने पर जैन समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

मेरठ। हस्तिनापुर कस्बे के प्राचीन दिगंबर जैन बड़े मंदिर की ओर से जारी बयान में जैन समाज के लोगों ने कैलाश पर्वत मंदिर में हुई चोरी की घटना का अभी तक खुलासा नहीं होने पर आक्रोश प्रकट किया है। उनका कहना है कि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!

 

तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जीवेंद्र जैन ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र कैलाश पर्वत, हस्तिनापुर ही नहीं, संपूर्ण जैन समाज का एक पवित्र एवं धार्मिक स्थल है। जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी श्रद्धा लेकर दर्शन करने आते हैं। इस घटना से जैन समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा इस घटना के खुलासे के लिए तीन दिन का समय दिया गया था, जो पूरा हो गया है।

 

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

अभी तक प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसकी जैन समाज निंदा करता है। जैन समाज को अब सड़क पर आकर आंदोलन करना होगा।

 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल की पत्नी से की साइबर ठगों ने 46 हजार की ठगी, तहरीर दी

क्षेत्र के अध्यक्ष जीवेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस घटना को लखनऊ तक लेकर जाएंगे। यहीं नहीं, पूरे भारत में इसका आंदोलन करेंगेे। पूर्ण जैन समाज अहिंसा का प्रतीक है और हम अहिंसा में विश्वास रखते हैं, लेकिन हम घटना को लेकर अब सड़क पर आएंगे। चाहे उसके लिए हमें अपना बलिदान भी देना होगा तो पीछे नहीं हटेंगे।

 

 

 

बैठक में मेरठ, गाजियाबाद, सरधना, दिल्ली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बड़ौत, बिजनौर, हापुड़, काशीपुर, नोएडा, हरियाणा आदि शहरों से जैन समाज के लोग एकत्रित हुए। क्षेत्र के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी व सदस्य इस घटना को लेकर आहत हैं कि अभी तक प्रतिमा की सूचना नहीं मिली है। इस घटना का खुलासा किया जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय