Friday, November 22, 2024

मेरठ पुलिस टीम पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ में पुलिस वालों की पिटाई के साथ ही वर्दी भी फाड़ दी गई। यही नहीं हमलावरों द्वारा फायरिंग भी की गई। घटना के संबंध में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार रात इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 31/01 नवम्बर की रात्रि के ब्लाक शास्त्रीनगर में कुछ लोगों द्वारा थाना नौचन्दी मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0- 221/2024 धारा 85/80(2)/115(2)/351(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के पूर्व मे नामजद अभियुक्तों शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ निवासी जितेन्द्र कुमार वर्मा और हिमांशु वर्मा के साथ मारपीट की।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हमलावरों के चंगुल से बचा कर सकुशल थाना नौचन्दी पहुंचाने की कोशिश की गई। इस पर हमलावरों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों द्वारा सरकारी जीप व फैंटम को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई गई। यही नहीं हमलावरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करने हेतु जितेन्द्र कुमार वर्मा के ऊपर फायर किया जिससे जितेन्द्र वर्मा व पुलिस टीम बाल बाल बची।

प्रवक्ता के अनुसार घटना के सम्बन्ध मे थाना नौचन्दी पर घटनास्थल इलाके की एल-ब्लाक पुलिस चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक पवन कुमार की सुचना जुबानी के आधार पर मु0अ0सं0 322/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/109/121(1)/132/ 324(5)/352/351(2) बीएनएस व 7 क्रिमनल लॉ एक्ट पंजीकृत किया गया। प्रवक्ता के अनुसार थाना नौचंदी पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए उपद्रव कर रहे व्यक्तियों में से अनुज वर्मा,सोनू वर्मा,सौरभ रस्तौगी और अहान शर्मा को के ब्लाक शास्त्रीनगर से गिरफ्तार किया गया।

वहीं अभियुक्त विमलेश्वर मिश्रा को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ के आधार पर अभियुक्त विमलेश्वर की घटना में संलिप्ता पाते हुए अभियुक्त को हिरासत लिया गया। शेष अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय