लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल मीडिया सेंटर से महाकुंभ 2025 की तैयारियों और अब तक की उपलब्धियों पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने महाकुंभ की सफलता के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों, सुरक्षा बलों, साधु-संतों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। इस आयोजन से उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक, सुरक्षा, स्वच्छता और डिजिटल प्रबंधन को लेकर विशेष योजनाएँ बनाई गई हैं।
पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रही है। उन्होंने डिजिटल मीडिया सेंटर की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश-विदेश में लोग कुंभ से जुड़ी हर जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।