Thursday, February 27, 2025

एनसीआर में मकान मालिकों को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाकर वसूलते थे मोटी रकम, युवती समेत 3 गिरफ्तार

नोएडा। दिल्ली एनसीआर में अच्छे खासे पैसों वाले मकान मालिकों के घर में किराये का मकान लेकर तथा उनसे दोस्ती कर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाकर मोटी रकम कमाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना बादलपुर पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाना स्वीकार किया है।

 

 

थाना भवन विधायक अशरफ अली खान ने उठाया कृष्णा नदी का मुद्दा, बढ़ रही है किनारे के गांवों में कैंसर जैसी बीमारी

 

एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल व धोखाधडी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि ग्राम सादोपुर, थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हनी ट्रेप कर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाने व समझौता करने के नाम पर जबरन 2.5 लाख रूपये में फैसला करने तथा 40 रूपये लेने के संबंध में पीड़ित ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से हनी ट्रेप के माध्यम से पैसे लेकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बादल डेढा उर्फ कालू सिंह, प्रिन्स तथा युवती 01 जेहरा को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

 

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे

 

 

उन्होंने बताया कि 22 फरवरी 2025 को थाना बादलपुर पर पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर बादल डेढा उर्फ कालू सिंह द्वारा बताया गया कि 19-20 वर्ष की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। उक्त सूचना पर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पीड़िता व अभियुक्ता द्वारा दुष्कर्म कि घटना बतायी गयी। पुलिस टीम द्वारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे व घटनास्थल का निरीक्षण व आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी तो पाया कि घटना के समय पीड़िता की सगी बड़ी बहन वहीं पर उपस्थित थी एवं कैमरे में भी उपरोक्त स्थान के आस-पास अन्य किरायेदारों की गतिविधि सामान्य पायी गयी। प्रथम दृष्टया उपरोक्त घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम को लिखी चिट्ठी- मुज़फ्फरनगर में कूड़ा कलेक्शन कंपनी का रोका जाए भुगतान !

 

 

 

डीसीपी ने बताया कि पीड़िता से जब विस्तृत पूछताछ की गयी तो पीड़िता द्वारा बताया गया कि वह अकेले रहती है। मेरे पिता नहीं है तथा मां से झगड़ा चल रहा है। बादल व प्रिन्स मेरे मुंहबोले भाई है, मैं पिछले 2 वर्ष से बादल के मकान, दिल्ली में ही रहती थी और बादल ही मेरा खर्चा चलाता था। लोनी में मेरी मुलाकात प्रिन्स से हुयी थी। बादल डेढ़ा के विषय में गोपनीय जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इसके विरूद्ध कई मुकदमे दर्ज है तथा पीड़िता के माध्यम से इसने कई लोगों को ठगा है। थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली में इसकी हिस्ट्रीशीट बनाये जाने की कार्यवाही भी प्रचलित है।

 

 

 

 

डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि पीड़िता द्वारा बादल व प्रिन्स के साथ मिलकर थाना अंकुर विहार, गाजियाबाद क्षेत्र में 2 नवंबर 2024 को एक अन्य मकान मालिक तथा उसके नाबालिग लड़के द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में एफआईआर लिखाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। पीड़िता द्वारा उक्त मकान मालिक के मकान में किराये पर कुल 8 दिन रहने के दौरान ही इस तरह का आरोप लगाया गया था और कार्यवाही न करने का एक समझौता पत्र थाना अंकुर विहार में उपरोक्त तीनो के द्वारा दिया गया था।

 

 

 

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा जब इस घटना के आरोपी (मकान मालिक) से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरे नाबालिग बेटे को गलत फंसाकर इस बात की धमकी दी गयी कि बलात्कार में आजीवन कारावास की सजा है, हम तुम्हंे कहीं का नहीं छोडेंगें तब मेरे द्वारा बिना किसी गलती के भी इनके दबाव में आकर साढे पांच लाख रूपये दे दिये गये थे और इन्होने समझौतानामा लिखकर थाने पर दिया था। ये तीनों लोग मिलकर गैंग के रूप में काम करते है तथा नई-नई जगहों पर किराये का कमरा तलाश कर मकान मालिकों को बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर जबरन पैसा वसूलने का काम करते है।
 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्त बादल डेढ़ा व प्रिन्स अपनी गाड़ी में घूम-फिरकर दिल्ली एनसीआर में अच्छे खासे मकान  मालिकों को चिन्हित कर अभियुक्ता जेहरा को उनके घरों में किराये पर कमरा दिलाकर उक्त मकान मालिक को साजिश के तहत बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देते है तथा यह अपनी जान-पहचान बड़े अधिकारियों से बताते है और वकील को साथ लेकर जाते है। फिर यह लोग मकान मालिकों को डरा धमकाकर जबरन रूपयो की वसूली करते है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय