मेरठ। हरित प्रदेश निर्माण समिति की नई टीम घोषित की गई है। मनीष प्रताप की अगुवाई में नई टीम में नया जोश दिखाई देगा। समिति की कमान इस बार मनीष प्रताप को सौंपी गई है, जिन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री महरूम डॉ. मेराजुद्दीन के बेटे एडवोकेट बदर महमूद को संयोजक बनाया गया है। हरित प्रदेश निर्माण समिति (अराजनैतिक) ने शुक्रवार को अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। मेरठ शहर के छिपी टैंक स्थित लोहिया संस्थान से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि समिति अब नए चेहरे और जोश के साथ सामाजिक सरोकारों में अपनी भूमिका निभाएगी। समिति की कमान इस बार मनीष प्रताप को सौंपी गई है। जिन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट
वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन के बेटे एडवोकेट बदर महमूद को संयोजक बनाया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह को दी गई है। नई कार्यकारिणी में मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अनिल जांगला, पूर्व सांख्यिकी अधिकारी एसपी नैन और जीटीबी स्कूल के प्रधानाचार्य कर्मेंद्र सिंह जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं। इसके अलावा युवा किसान नेता सागर मलिक और समाजसेवी शिक्षिका सरवजीत घुमन को भी जगह दी गई है। कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं। अध्यक्ष मनीष प्रताप, संयोजक एडवोकेट बदर महमूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह, उपाध्यक्षगण अनिल जांगला (पूर्व महामंत्री, मेरठ बार एसोसिएशन) जगत सिंह (एडवोकेट), एसपी नैन (पूर्व मंडलीय सांख्यिकी अधिकारी, बागपत) कर्मेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य, जी.टी.बी. स्कूल), महासचिव प्रतीक जैन, राजा अग्रवाल (हापुड़), सुधीर पाराशर (बिजनौर), राकेश रस्तोगी (पूर्व पार्षद), संगठन सचिव अंकित चौधरी
(पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष), मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, सचिवगण एडवोकेट शक्ति राज सिंह एडवोकेट, शिराजुद्दीन अली एडवोकेट, ऊर्वशी चौधरी, कुंवर नूर अहमद (गौतमबुद्ध नगर), कोमल सिंह, श्रीमती सरवजीत, धूमन सागर मलिक (युवा किसान नेता, शामली), नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष प्रताप ने कहा कि समिति पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है और हरित प्रदेश निर्माण के लिए कार्य करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। मनीष प्रताप ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा सूबा है और इतने बड़े प्रदेश का संचालन एक मुख्यमंत्री से ठीक ढंग से नहीं हो सकता है। एक क्षेत्र पर ध्यान दें तो दूसरा छूटता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चार टुकड़े करने की योजना पर केंद्र सरकार को गंभीरता से अमल करना चाहिए ताकि सभी का विकास हो सके। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ. यशपाल सिंह ने बताया कि हरित प्रदेश निर्माण समिति हरित प्रदेश बनाने की दिशा में काम शुरू करेगी। पहले भी इस समिति ने हरित प्रदेश निर्माण के लिए बहुत काम किया है।