Friday, February 28, 2025

जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक

मुजफ़्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर चलाए जा रहे समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ का पीडीए चर्चा कार्यक्रम समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट तथा संचालन समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।

मुज़फ्फरनगर में कोतवाल ने हड़का दिया था भाकियू कार्यकर्ताओं को, गुस्साए भाकियू नेताओं ने थाने ने भट्टी चढ़ाई, धरना शुरू

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंन्द्र मलिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए हर वह व्यक्ति पिछड़ा है, चाहे उसकी कोई जाति हो जिसके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है तथा जिसके साथ भेदभाव करते हुए कानून की मदद नहीं दी जा रही है, समाजवादी पार्टी उसको  पीडीए मानती है।

मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए बस सेवा जल्द होगी शुरू, रोज सुबह 2 बसें जाएंगी, मंत्री कपिल देव ने दिए निर्देश

सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि जिनकी संख्या कम मानकर उस पर अत्याचार व सरकार का उत्पीडऩ है, समाजवादी पार्टी हर उस व्यक्ति को अल्पसंख्यक मानती है तथा उनके अधिकारों भेदभाव उत्पीडऩ के विरुद्ध समाजवादी पार्टी आवाज बनकर संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने भाजपा को सचेत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की ताकत को कमजोर समझने की भूल मत करें, समाजवादी पार्टी के साथ जनमत है, जिसका प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में दिख चुका है। भाजपा की तानाशाही को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

एनसीआर में मकान मालिकों को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाकर वसूलते थे मोटी रकम, युवती समेत 3 गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिय़ा चौधरी एडवोकेट ने कहा कि पूरे जनपद में पीडीए चर्चा कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते जोर-शोर से हुए हैं, जिसके जरिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पूरे जनपद में पहुंचा है, इसके लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

विधानसभा में हंगामा! अमानतुल्लाह खान का आरोप – “22 में से 21 विधायक बाहर, ये कौन सा लोकतंत्र?”

कार्यक्रम आयोजक समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जन विरोधी नीतियों तथा किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं के अधिकारों के हनन से भाजपा का जनाधार सिमट रहा है। आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार का है जहां भी अत्याचार उत्पीडऩ तानाशाही भाजपा सरकार द्वारा कि जाएगी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता वहां पर खड़े नजर आएंगे।

मुजफ्फरनगर: साइबर ठगी करने वाली दो महिला आरोपी गिरफ्तार

कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी, समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष पवन बंसल, रमेश चंद शर्मा विधानसभा अध्यक्ष, डॉ अविनाश कपिल द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

मुजफ्फरनगरः नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 वर्ष की कठोर सजा

कार्यक्रम में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष अक्षय चौधरी, समाजवादी पार्टी सभासद नदीम खान, सभासद अन्नू कुरैशी, सभासद हबीब राणा, सभासद शाहिद आलम, सभासद शहजाद अली, सभासद सलीम राणा, सभासद सुंदर सिंह सभासद, सत्तार मंसूरी सपा नेता, सरदार तरनजीत सिंह, रामपाल सिंह पाल, डॉ अली शेर अंसारी, मुकेश वशिष्ठ, पवन गिरी, जॉनी अरोड़ा, संजय गोस्वामी, यामीन मंसूरी, विजेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, बबलू शर्मा, अमित अरोड़ा, राहुल राणा, प्रदीप पाल, राजीव शर्मा, शाहिद अहमद, फरमान चौधरी, आदित्य कोहली सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय