मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा सनातन धर्म और हमारी संस्कृति को कलंकित करने का काम करती रही है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा में आप विधायकों के नो-एंट्री फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी।
पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला
भूपेंद्र चौधरी ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दुनिया के कई बड़े देशों के लोग, यहां तक कि पाकिस्तान से भी श्रद्धालु आकर संगम में स्नान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है और इसका इतना भव्य आयोजन पूरे विश्व में भारत की पहचान को और मजबूत करता है।
सपा पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी और उनकी सरकारें हमेशा से सनातन और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती रही हैं। उन्होंने बताया कि “यह जगजाहिर है कि सपा ने हमेशा हमारी परंपरा, संस्कृति और आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है।”
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
दिल्ली में विधानसभा की कार्यवाही में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की नो-एंट्री पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग अराजक प्रवृत्ति के हैं। इनका इतिहास देखें तो यह साफ दिखता है कि ये लोग व्यवस्था बिगाड़ने का ही काम करते हैं। विधानसभा में अनुशासन और मर्यादा होनी चाहिए, और यदि कोई अराजकता करता है तो उस पर कार्यवाही होना स्वाभाविक है।”
भूपेंद्र चौधरी के दौरे के दौरान संगठन में पुनर्गठन प्रक्रिया को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई।
भूपेंद्र चौधरी का कार्यक्रम मुजफ्फरनगर मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।