Wednesday, April 16, 2025

राजस्थान में कार ने रौंदी बाइक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

काेटा। सुल्तानपुर इलाके के इटावा-धनावा रोड पर मंगलवार सुबह कार ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार व बाइक सड़क से पांच फीट दूर जाकर गड्‌ढे में गिर गईं। मृतकों में पति-पत्नी, आठ महीने का बेटा और साले की बेटी शामिल है।

मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

 

डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि हादसे में बाइक सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं आठ महीने की बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई।

कई बुरे कामों में शामिल हैं राकेश टिकैत, किसान आंदोलन की आड़ में कर रहे प्रॉपर्टी डीलिंग: हरिनाम वर्मा

 

हादसा मंगलवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। कार इटावा (कोटा) से सुल्तानपुर की तरफ आ रही थी। कार में चार लोग सवार थे। बाइक पर भी चार लोग सवार थे। एक परिवार जिसमें पति-पत्नी, आठ महीने का बेटा और साले की बेटी बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर से इटावा की तरफ जा रहे थे। मोरपा चौराहे से इटावा रोड पर नोताडा नाले के पास कार ने बाइक को रौंद दिया।

सोशल मीडिया पर की थी देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर गिरफ्तार

बाइक पर भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29) उसकी पत्नी सितारा (27) व आठ माह का बच्चा लईक और बीरा के साले की बेटी जोया (17) सवार थे।

सूचना के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर कमलेश जाट, तबरु हुसैन मौके पर पहुंचे। सभी को सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाए। बीरा उर्फ लियाकत सिमलिया वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था।

यह भी पढ़ें :  बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिटेल और एमएसएमई सेगमेंट के लिए ब्याज दरों में की कटौती

हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन सुल्तानपुर हॉस्पिटल पहुंचे। शवों की पहचान की। एक साथ चार शवों को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय