मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को एक लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें पुलिस द्वारा ग्रामीणों को मतदान केंद्र तक पहुंचने से रोकने का आरोप लगाया गया है। पंकज मलिक ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया है और प्रभावित गांवों में पुनः मतदान करवाने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी
पंकज मलिक ने अपनी शिकायत में 16 गांवों का उल्लेख किया है, जिनमें दर्शनों, लोई, तुगलपुरा, सिसौली, सिसाना, बुढ़ाना, सोंटा, और अन्य शामिल हैं। शिकायत के अनुसार, पुलिस ने इन गांवों के मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने से रोका और उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की।
मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
पंकज मलिक ने चुनाव आयोग से अपील की है कि इन गांवों में मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि इन गांवों में दोबारा मतदान करवाया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
पंकज मलिक ने कहा, “पुलिस प्रशासन ने मतदान को प्रभावित करने की साजिश रची है। यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है, बल्कि जनता के अधिकारों पर सीधा हमला है। हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”
गांव दर्शनों,लोई,तुगलपुरा,सिसौली,सिसाना,बुढ़ाना,सोंटा,सादिकपुर,चंद्रपुरा,हर्रा,खैसानी,बसीरा में शिकायत आई है।
चुनाव आयोग ने इस शिकायत पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आयोग की ओर से जांच और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए जा सकते हैं।