मेरठ। मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में किदवईनगर में ताज पैलेस के पास हथियारों से लैस युवकों ने छेड़छाड़ के आरोपी बिदवईनगर निवासी शाहवेज पर गोलियां बरसा दी। शाहवेज को तीन गोलियां लगी हैं। तीनों गोली पेट में लगने से शाहवेज गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के समय शाहवेज अपने मुकदमे की तारीख पर कोर्ट में पेश होकर घर लौट रहा था। परिजनों ने घायल को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट सुभाष गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा से डेढ़ साल पहले युवक शाहवेज ने छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने छेड़छाड और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। मुकदमे में कोर्ट में पेश होने के लिए शाहवेज जा रहा था। रास्ते में शाहवेज की पीड़िता के परिवार के युवक से कहासुनी हुई जिस पर शाहवेज ने धमकी दी थी। कोर्ट से लौटते समय नाला रोड पर ताज पैलेस के पास शाहवेज ने पीड़िता पक्ष के एक युवक को पीट दिया।
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
दूसरे पक्ष ने युवक शाहवेज पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना के बाद थाना प्रभारी सुभाष गौतम ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि शाहवेज के पिता सगीर की तरफ से पीडि़ता के परिवार के पांच नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है।