Monday, May 19, 2025

नई दिल्ली में मयूर विहार फेस 3 में एएसआई ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के जी. डी. कॉलोनी मयूर विहार फेस 3 से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां दिल्ली पुलिस के एएसआई ललित सिरोही ने आत्महत्या कर ली। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले के न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात एएसआई ललित सिरोही ने आत्महत्या कर ली है।

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

वह फ्लैट नंबर 21, जी. डी. कॉलोनी, मयूर विहार फेस 3 में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए पर रह रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सुबह में ललित सिरोही की पत्नी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई हुई थी। जब वह घर लौटीं तो अपने पति को खून से लथपथ पाया। उनकी बॉडी के पास सरकारी पिस्टल पड़ा हुआ था। उन्हें लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। कमरा बंद होने की वजह से घटना स्थल की जांच नहीं हो सकी है। पिस्टल को भी वेरिफाई नहीं किया जा सका है।

 

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम वहां पहुंच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम आगे की जांच में जुट गई है, अभी खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं पुलिस की टीम घटनास्थल पर अन्य चीजों की जांच कर रही है। पुलिस यह भी तलाश कर रही है कि वहां कोई सुसाइड नोट है या नहीं। मृतक ललित सिरोही के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ललित सिरोही पिछले 2-3 साल से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय