Monday, April 28, 2025

मोरना में नोटिस तामील कराने गए पुलिसकर्मियों पर हमला

मोरना। क्षेत्र के तिस्सा में प्रदूषण फैला रहे एक आरोपी को हिरासत में लेने पर लगभग ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और एक आरोपी को छुड़ा लिया। भोपा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

भोपा थाना क्षेत्र की जौली चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विधानसभा उपचुनाव के चलते सोमवार देर शाम वह पीआरडी जगपाल के साथ चीता मोटरसाइकिल से विभिन्न पार्टियों से जुड़े व्यक्तियों को नोटिस तामील कराने के लिए गांव तिस्सा में गया था।

वह नोटिस तामील करा ही रहा था, कि कुछ ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि कुछ लोग भूमिया के पास प्लास्टिक और पॉलीथिन आदि जला रहे है जिससे गांव में प्रदूषण फैल रहा है और आंखों में जलन हो रही है। शिकायत पर जब दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो शिकायत सही पाई गई जिस पर पुलिस कर्मियों ने आग जला रहे व्यक्तियों को प्रतिबंधित ईंधन जलाने से मना किया, जिस पर आरोपी पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी मुस्तकीम को हिरासत में ले लिया और बाइक पर चौकी की ओर चल दिए।

[irp cats=”24”]

पुलिसकर्मी जैसे ही आरोपी को हिरासत में लेकर उसके मोहल्ले की ओर पहुंचे तभी आरोपी ने आवाज लगाकर कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया जिस पर लगभग दो दर्जन लोगों की भीड़ ने आकर पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और आरोपी को पुलिस की हिरासत से छुड़ा ले गए। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया, इसके बाद मामले की सूचना भोपा थाने पर दी गई जिस पर भोपा पुलिस ने ताबड़तोड़ तभी देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर साथ नामजद सहित लगभग दो दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अफजाल निवासी  सुल्तानपुर उत्तराखंड, घसीटा, महबूब, फैजान व इसरार निवासीगण तिस्सा को जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय