मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 1152 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और चार मरीजों की मौत हुई है। आज 920 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को सूबे में 1152 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 81,54,529 हो गई है जबकि राज्य में अब तक कुल 80,00,126 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों का औसत 1.82 फीसदी है। सूबे में अब तक जांचे गए 8,67,72,006 नमूनों में से 81,54,529 (09.40 प्रतिशत) नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमितों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है।