मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में चल रहे पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट कैंपेन में छात्राओं द्वारा वेस्ट पेपर को रिसाइकल करके पेपर मेसी के आर्टिकल बनाए गए।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता चौधरी जो पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करती रहती हैं। उन्होंने छात्राओं को पेपर मेसी के आर्टिकल बनाने का प्रशिक्षण दिया और कहा कि अगर हम किचन या रोजमर्रा में बची हुई चीजों को दोबारा इस्तेमाल करते हैं तो एक और तो पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा साथ ही उन से बनाई गई चीजों से हमें भी लाभ होगा।
कैंपेन को सफल बनाने में प्रतिभा चौधरी ने विशेष योगदान दिया तथा बीए फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की छात्राएं करिश्मा, मनु, सोफिया, सुहाना, तनिष्का, ज्योति, प्रीत ,काजल और शहरून का प्रदर्शन सराहनीय रहा l