Wednesday, July 24, 2024

दिल्ली में जूता-चप्पल की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियों को बुझाने में लगे चार घंटे

नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में गुरुवार रातरात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग की 26 गाड़ियां पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8.05 बजे दमकल कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई है। इसके बाद एक-एक कर दमकल की 26 गाड़ियों को भेजा गया। दमकलकर्मियों ने रात करीब 12.00 बजे आग पर काबू पाया। विभाग के अनुसार प्लास्टिक ज्यादा होने के कारण आग तेजी से फैली।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,348FollowersFollow
70,109SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय