Wednesday, October 30, 2024

पेपर मिल में हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का हंगामा

मोरना। भोपा रोड पर स्थित टिहरी पेपर मिल में युवक की मशीन के पट्टे की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कई घंटे जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया।

परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा थ्रू निवासी सौरव पाल पुत्र देविंद्र पाल आयु लगभग 25 वर्ष भोपा रोड स्थित टिहरी पेपर मिल में वैल्डर का काम करता था। मंगलवार को वह पेपर मिल में काम कर रहा था। तभी अचानक वह मशीन के पट्टे के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। कर्मचारी की मौत होने पर पेपर मिल प्रशासन के होश फाख्ता हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों की तादात में ग्रामीण युवक के परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए और पेपर मिल पर हंगामा खड़ा कर दिया।

सूचना पर नई मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह ग्रामीणों को समझाया, परंतु ग्रामीण घंटो तक मुआवजे की मांग पर अड़े रहे बाद में ग्राम प्रधान दिनेश राठी से वार्ता के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए। युवक की असमय मौत से उसके पिता देवेंद्र पाल, माता बालेश देवी भाइयों सूरज और ऋषभ का रो-रो कर बुरा हाल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय