मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया, जिसमें पड़ोसी दबंगों को एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। मारपीट केवल घर के बाहर ही नहीं बल्कि घर के अंदर तक हुई। इसमें महिलाओं ने भी लाठी-डंडों से हमला किया।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है, जब रास्ते को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर यह झगड़ा हिंसक संघर्ष में बदल गया। लात-घूंसे और डंडों से युवक को इतना पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों का कहना है कि बार-बार थाने जाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद अब उन्होंने SSP से न्याय की गुहार लगाई है।
मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार
CCTV फुटेज वायरल होने के बाद अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल, पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, वहीं इस मामले में पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।