मेरठ। स्पोर्ट्स कंपनी की मालकिन के साथ 14.5 करोड़ की जीएसटी चोरी की धोखाधड़ी की गई है। युवती की फर्म के नाम पर फर्जी ई-वे बिल बनाकर ये धोखाधड़ी की गई है। इसका पता युवती को उस समय चला जब जीएसटी विभाग की तरफ से एक ई मेल उसको मिला। जिसको देखते ही युवती के होश उड़ गए। स्पोर्ट्स फर्म की मालकिन युवती ने बताया कि इसके बाद वो सीधा जीएसटी विभाग गई उसके बाद वहां से सिविल लाइन थाना और साइबर क्राइम थाने में इसकी जानकारी दी। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है। वो जीएसटी विभाग के चक्कर काटकर थक चुकी है।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट
युवती का आरोप है कि वह तीन महीने से जीएसटी दफ्तर और थानों के चक्कर काट रही है। इसके बाद वह एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत लेकर पहुंची। युवती ने बताया कि वो एक स्पोर्ट्स उत्पाद की फर्म चलाती है। उसकी फर्म में जिम का सामान बनाकर सप्लाई किया जाता है। युवती ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले उसके पास जीएसटी विभाग से ई-मेल आया। ई-मेल नोटिस देख उसके होश उड़ गए। जीएसटी की नोटिस में साढ़े चौदह करोड़ के दो ई-वे बिलों का जिक्र था। युवती ने कहा कि उसकी बहुत छोटी सी फर्म है। अभी हाल में उसने अपना बिजनेस शुरू किया है। इतनी तो कमाई नहीं हुई कि वह साढ़े चौदह करोड़ के ई-वे बिल निकाल सके। युवती ने कहा कि एक बिल पांच करोड़ और दूसरा ई-वे बिल साढ़े नौ करोड़ का था, जो उसे भेजा गया।