मेरठ। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद में उद्यमकर्ता विकास योजनान्तर्गत (ईडीपी) दो साप्ताहिक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं एक दिवसीय एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट
इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो नवयुवक,नवयुवतियां अपना उद्यम लगाना चाहते हैं। वो प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यम सम्बन्धित जानकारी व कौशल उन्नयन करना चाहते हैं। उनको उद्यम संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सूरजकुण्ड, मेरठ में सम्पर्क कर दिनांक 05 दिसंबर 2024 तक प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है।