Sunday, January 12, 2025

मोबिक्विक के आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, 100% से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब

नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को निवेशकों के लिए खुल गया है। इस आईपीओ के खुलने के साथ ही इसको निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इसका रिटेल पोर्शन भर चुका है। हालांकि, इसके लिए बोलियां 13 दिसंबर तक चलेंगी। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे।

कंपनी के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बिपिन प्रीत सिंह ने आज नई दिल्‍ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस आईपीओ के लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मोबिक्विक की योजना इस आईपीओ के जरिए 572 करोड़ रुपये जुटाने की है। उन्‍होंने बताया कि कंपनी इश्यू से प्राप्त कुल इनकम का उपयोग अपने वित्तीय सेवा व्यवसाय में जैविक वृद्धि के वित्तपोषण के लिए 150 करोड़ रुपये और भुगतान सेवा व्यवसाय में जैविक वृद्धि के वित्तपोषण के लिए 135 करोड़ रुपये, डेटा एमएल एवं एआई और उत्पाद और प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) निवेश के लिए 107 करोड़ रुपये तथा इसके भुगतान उपकरण व्यवसाय के पूंजीगत व्यय के लिए 70.28 करोड़ रुपये करेगी।

गुरुग्राम स्थित फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्‍टम लिमिटेड के को-फाउंडर उपासना टाकू ने बताया कि यह आईपीओ पूरी तरह से एक नया इश्यू है, जिसमें ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का कोई प्रावधान नहीं है। उन्‍होंने बताया कि निवेशक इसमें न्यूनतम 53 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 53 इक्विटी शेयरों के गुणकों में निवेश के लिए बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 787 रुपये है

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!