Thursday, December 12, 2024

एमजेन ने नवीन गुल्लापल्ली को भारत में परिचालन एमडी नियुक्त किया

नई दिल्ली। एमजेन ने बुधवार को नवीन गुल्लापल्ली को एमजेन इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद पर नियुक्त किया है। वह भारत में एमजेन इंडिया की हैदराबाद स्थित टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन साइट का नेतृत्व करेंगे। गुल्लापल्ली के पास फार्मास्युटिकल्स, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में ग्लोबल ऑपरेशंस को नेतृत्व प्रदान करने तथा अन्य संबंधित दायित्वों का लंबा अनुभव है।

भारत में एमजेन के राष्ट्रीय कार्यकारी सोम चट्टोपाध्याय ने कहा, “हम एमजेन में नवीन गुल्लापल्ली का स्वागत करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। चट्टोपाध्याय ने कहा कि इनोवेशन में तेजी लाने और दुनिया भर में बुजुर्ग हो रही आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बायोटेक तथा टेक्नोलॉजी का मेल कराने के हमारे वैश्विक दृष्टिकोण के मद्देनजर एमजेन इंडिया की भूमिका काफी महत्‍वपूर्ण है।

चट्टोपाध्याय ने कहा कि नवीन गुल्लापल्ली के पास कार्य का लंबा अनुभव और नेतृत्व क्षमता है, जिसके बलबूते वह हमारी इस नई साइट को सफलता के रास्ते पर आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा, “भारत में उपलब्ध प्रतिभाशाली पेशेवर एमजेन के लिए अपनी कार्यप्रणालियों में विश्व-स्तरीय उत्कृष्टता लाने के साथ-साथ ऑपरेशन, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के स्तर पर बदलाव लाने के अवसरों को प्रदान करते हैं।

एमजेन ने अगस्त 2024 में हैदराबाद में अपनी टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन साइट का ऐलान किय था, जो कि डिजिटल तथा नवाचार के स्तर पर इसके प्रयासों में तेजी लाने की दृष्टि से काफी अहम है। इन प्रयासों के चलते अधिकाधिक मरीजों तक सेवाएं पहुंचाने के एमजेन के इरादों को और मजबूती मिलेगी। एडवांस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस और डिजिटल क्षमताओं का निर्माण करने तथा उनमे विस्तार करने की नीति पर जोर देते हुए एमजेन इंडिया समूचे उद्यम के लिए दक्षताओं को बढ़ावा देकर एआई, डेटा साइंस और लाइफ साइंस जैसे क्षेत्रों को समर्थन देगी।

उल्‍लेखनीय है कि एमजेन से पहले नवीन गुल्लापल्ली नोवार्टिस के हैदराबाद स्थित ग्लोबल सेंटर के विकास में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। इसके साथ ही वे दुनियाभर में फैले नोवार्टिस के छह केंद्रों के नेटवर्क के विकास और नवाचार में प्रमुखता से जुड़े रहे हैं। उन्हें विशेष कौशल विकसित करने और व्यावसायिक परिवर्तन को सक्षम बनाने का गहरा अनुभव है। इस अनुभव की वजह से उन्हें एमजेन के हैदराबाद साइट को वैश्विक प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद मिलगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय