शामली। गुरूवार को टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जीएसटी कार्यालय में ज्ञापन देकर सुपरिटेंडेंट पर लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध जांच करने की मांग की।
गुरूवार को बार अध्यक्ष गौरव मित्तल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने केंद्रीय असिस्टेंट कमिश्नर तापस चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि कार्यरत सुपरिटेंडेंट केपी सिंह की कार्यप्रणाली एवं लगातार व्यापारियों के उत्पीड़न किया जा रहा है। लगातार एक्ट के बाहर कार्य करते हुए व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बिना अधिकृत अथॉरिटी के उनकी दुकान पर जाकर अनावश्यक कागजों की मांग की जा रही है। अनधिकृत रूप से उनका सामान कब्जे में लिया जा रहा है।
गैर कानूनी रूप से कर आरोपित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जो बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के किसी भी दशा द्वारा सहन नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर विनोद कुमार गोयल, श्यामलाल, एसपी सिंह, मयंक गोयल, निखिल संगल, अविनाश, अंकित, निर्भय संगल, विवेक जैन, कदम सिंह, प्रवीण गर्ग, नितिन कुमार, अंकित संगल, अंशुल धीमान, रमन चौहान, सचिन गर्ग आदि मौजूद रहे।