नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और पुरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को लेकर जो शब्द बोला है उससे आस्था को ठेस पहुंची है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल श्री पात्रा को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि पात्रा द्वारा भगवान जगन्नाथ के लिए बोले गए शब्दों से करोड़ों भक्तों को ठेस पहुंची है। उनकी आस्था से खिलवाड़ हुआ है। वह कांग्रेस में होते तो अब तक बाहर कर दिए जाते,इसलिए पात्रा को पार्टी से निकालने की हिम्मत जुटाकर मोदी को भगवान जगन्नाथ के भक्तों से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने एक्स पर लिखा “अगर संबित पात्रा कांग्रेस पार्टी में होते तो यूँ भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने पर तुरंत पार्टी से बाहर निकाल दिये जाते। प्रधानमंत्री, हिम्मत दिखाइए और संबित पात्रा को पार्टी से बाहर निकालिए और देश विदेश में सृष्टि के रचयिता भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों से स्वयं माफ़ी माँगिये।”
गौरतलब है पात्रा ने कल पुरी में प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगवान जगन्नाथ भक्त है। इससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया और श्री पात्रा ने माफी मांगते हुए इसे इरादतन नहीं बल्कि गलती से निकला शब्द बताया।
उन्होंने माफी मांगी मांगते हुए लिखा “महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा।”