शामली। शामली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने एक नाबालिग लड़के के मां—बाप और अन्य परिजनों को घर से बाहर निकलकर अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर कर दिया है। हुआ यूं कि 15-16 साल के बगैर पढ़े लिखे नाबालिग लड़के ने इंस्टाग्राम पर एक लड़की से चैट करना शुरू किया, तो बालिग लड़की अपना घर छोड़कर लड़के के पास रहने के लिए आ गई। अब लड़की घर से बाहर निकलने पर लड़के के मां-बाप को घर में ही आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। पुलिस की कोशिशों के बावजूद भी समाधान नही होने पर परिवार के लोग अधिकारियों से मद्दद की गुहार लगा रहे हैं।
मंगलवार को डीएम शामली रविंद्र सिंह के कार्यालय पर फरियाद लेकर पहुंचे कैराना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले नाबालिग लड़के के मां-बाप ने बताया कि उनका बेटा पढ़ा लिखा भी नही है और कुछ काम भी नही करता है, लेकिन यह पता चला है कि वह इंस्ट्राग्राम नाम की एक मोबाइल एप्लीकेशन को फोन पर चलाता था, जिसके जरिए उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई और अब वह दुल्हन के रूप में घर पर आकर बैठ गई है, जो घर से बाहर निकालने पर आत्महत्या की चेतावनी दे रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना तीन दिन पहले पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को साथ ले गई थी, लेकिन वह एक रात बाद फिर से घर पर आकर बैठ गई है।
परिवार के लोगों ने बताया कि बालिग लड़की उनके नाबालिग लड़के से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। उसने घर में डेरा जमा लिया है, हालांकि घर के लोग बाहर निकलकर मद्द के लिए कड़ी धूप में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
इस मामले में एसएचओ कैराना ने बताया कि लड़की मेरठ की है, जिसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़के के साथ हो गई थी। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घर पहुंचकर लड़की को वन स्टॉप सेंटर भिजवा दिया था, जहां से उसे मेरठ में परिजनों के सुपुर्द किया गया, लेकिन अब वह दोबारा से वापस आ गई है। पूरा मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में हैं, जिनके आदेशों के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।