शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक शहर के सुभाष चौक स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर आयोजित की गई। व्यापारियों ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मांग की कि शामली से होते हुए लंबे रूट की ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा तक तथा इलाहाबाद लखनऊ के लिए शुरू की जाये।
प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली जाकर रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपेगे। जिसमें माता वैष्णो देवी कटरा के लिए तथा इलाहाबाद लखनऊ तक के लिए लंबे रुक की ट्रेन चलाए जाने की मांग की जायेगी।
अब तक क्षेत्रवासियों को दिल्ली या सहारनपुर जा कर माता वैष्णो देवी तथा लखनऊ ईलाहाबाद की ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इससे समय और धन दोनों की हानि हो रही है और अनेकों असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र धीमान, सूर्यवीर सिंह, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, अनुज गोयल, ईशान गर्ग, महेश धीमान, ऋषभ जैन, वैभव गोयल, पवन गोयल आदि मौजूद रहे।