गाजियाबाद । दिल्ली से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की रात में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी । इसके जवाब में पुलिस ने भी इन बदमाशों पर गोलियां चलाई। जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लगी और घायल हो गए। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो बदमाशों ने पिछले दिनों कौशाम्बी में हत्या करने की घायल का इकबाल किया है।
पहली मुठभेड़ साहिबाबाद क्षेत्र में हुई एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने बुधवार की सुबह बताया कि साहिबाबाद पुलिस फरुखनगर रोड पर बटर पाठ मोड के पास चैकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया और दोनों को घेर लिया। घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए
गोलियां चलाईं। जिसमें एक बदमाश घायल होकर वहीं गिर पड़ा, जिसे दबोच लिया गया। घायल बदमाश ने अपना नाम शहनवाज बताया। जो ईदगाह के पास इकबाल कॉलोनी पसौडा थाना टीलामोड का रहने वाला है। उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इसके कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, लूट व चोरी की घटनाओं से संबंधित 7,400 रुपये व चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है।
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, पक्ष में पड़े 288 मत, विपक्ष को मिले 232 मत
दूसरी मुठभेड़ कौशांबी थाना क्षेत्र की 2/5 पुलिया के पास हुई। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिया पर पुलिस संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार में दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए और पुलिस को देखकर यह लोग तेजी से भागते हुए निकलने लगे। तभी उनकी कार कुछ आगे चलकर टकरा गई। तो पुलिस ने घेर लिया इनमें से एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग
की और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया घायल बदमाश का नाम जीशान अंसारी है । जो कविता पैलेस आज़ाद विहार कॉलोनी थाना खोड़ा का रहने वाला है । जबकि दूसरे बदमाश का नाम आले नबी है जो सिंघावली मेरठ का निवासी है। इन दोनों बदमाशों ने कौशाम्बी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने की घटना में शामिल होने का इकबाल किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया गया है।