मुजफ्फरनगर। संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। इस दौरान संवेदनशील माहौल को देखते हुए जिला प्रशासन किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने खालापार समेत शहर के अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पैदल मार्च किया और स्थिति पर कडी नजर रखी।
वक्फ संशोधन बिल के संसद में पेश किये जाने के बाद संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस ने शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी निगरानी बढा दी है। खासतौर पर मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल मार्च कर स्थिति पर निगाह रखी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखने और ड्रोन कैमरों से निगरानी करने की व्यवस्था भी की गई थी। पुलिस का मकसद किसी भी तरह की अफवाह या अशांति को फैलाने से पहले ही रोकना रहा। जनपद भर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरूओं से मुलाकात कर उनसे शांति बनाये रखने की अपील की। इस संवाद का उद्देश्य समुदाय के नेताओं के साथ मिलकर जनपद में सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करना रहा। अधिकारियों ने धर्मगुरूओं से कहा कि वे अपने समुदाय के लोगों को किसी भी उकसावे या अफवाह से दूर रहने के लिये प्रेरित करें।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
खालापार क्षेत्र में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लम्बी दूरी तक पैदल मार्च कर नागरिकों के बीच विश्वास पैदा करने की कोशिश की। इस मार्च के जरिये अधिकारियों ने यह संदेश देने की कोशिश की कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिये तैयार है। मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा गया है। वक्फ संशोधन बिल के पेश होने के बाद कुछ समुदायों में असंतोष की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। जिले भर में अलर्ट जारी किया गया है। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों और सोशल मीडिया मॉनिटिरिंग के जरिये प्रशासन से सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी गडबडी फैलने न पाये।
नोएडा के दो नामी बिल्डरों पर प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, एक की आरसी जारी, दूसरे के खिलाफ एफआईआर
डीएम उमेश मिश्रा नें बताया कि आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए लगातार समय-समय पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पैदल गश्त करते रहते है। उसी के तहत आज भी पैदल मार्च किया गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में संवेदनशीलता को देखते हुए आज संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया है। एसएसपी ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बनाए हुए हैं। कोई भी असामाजिक तत्व जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ जल्दी एक्शन लिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी
मुफ़्ती जुल्फिकार अली भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च में शामिल रहे। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वक्त संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जा रहा है। उस पर जरूरी है कि मुस्लिम समाज के लोग भ्रमित ना हो,गलतफहमी का शिकार ना हो, और हमें हर हाल में अमनों-अमान को कायम रखना है। शांति बनाए रखें और जिला प्रशासन को सहयोग दें।