नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की बकाया धनराशि जमा न करने पर एक बिल्डर्स के मुख्य द्वार पर चस्पा की गई सार्वजनिक सूची पर काली स्याही लगाने के मामले में संबंधित थाने में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा सेक्टर-78 स्थित अन्तरिक्ष डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्रालि. के खिलाफ आरसी जारी की गई है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मैसर्स अन्तरिक्ष डेवलपर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा०लि० के पक्ष में आबंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-5ए, सेक्टर-78 नोएडा के विरूद्ध प्राधिकरण की अतिदेय धनराशि जमा कराने के लिए समय-समय पर नोटिस जारी किये गए। इसके बावजूद आवंटी द्वारा भूखण्ड के विरूद्ध देय धनराशि जमा नहीं करायी गयी।
प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि आवंटी को शासनादेश 21 दिसंबर 2023 के क्रम में कोविड-19 का लाभ देते हुए गणना कर देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने को सूचित किया गया था। फिर भी आवंटी द्वारा धनराशि जमा नहीं करायी गयी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उक्त भूखण्ड के विरूद्ध किश्तों एवं भू-भाग के मद में 28 फरवरी 2025 तक देय धनराशि लगभग रूपये 272.96 करोड़ की वसूली भू-राजस्व की भाँति करने के लिए आज यानी 2 अप्रैल 2025 को कलेक्टर, गौतम बुद्ध नगर को पत्र प्रेषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मैसर्स जीएस प्रमोटर्स प्रालि. को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1सी सेक्टर-78 नोएडा के विरूद्ध प्राधिकरण की अतिदेयता जमा न किये जाने के फलस्वरूप प्राधिकरण द्वारा सोसायटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर उक्त भूखण्ड के विरूद्ध 30 अप्रैल 2024 तक की अतिदेय धनराशि सम्बन्धी सार्वजनिक सूचना का बोर्ड लगाया गया था। उन्होंने बताया कि आज उक्त के स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राधिकरण द्वारा लगाये गये सार्वजनिक सूचना सम्बन्धी बोर्ड में प्राधिकरण की देयता सम्बन्धी सूचना को काली स्याही से मिटा दिया गया है। इस सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा बिल्डर मैसर्स जीएस प्रमोटर्स प्रालि. के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।