मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र के पूठा गांव में एक भयावह हादसे में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने आग का तांडव मचा दिया। गांव में स्थित इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो के पास खड़े चार टैंकरों में से एक पेट्रोल भरे टैंकर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
यह हादसा बीती रात उस समय हुआ जब किसान शैली चौधरी के घेर में चार टैंकर खड़े थे, जिनमें से एक में पेट्रोल भरा था जबकि बाकी तीन खाली थे। यह घेर गांव के ही लोकेश चौधरी को किराए पर दिया गया था। इसी घेर के ऊपर से 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरती है। अचानक चिंगारी निकली और धमाके के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन
आग इतनी भीषण थी कि पास में बना ऑफिस भी चपेट में आ गया और उसमें भी आग लग गई। उस समय घेर में काम कर रहे हेल्पर निक्कू निवासी भलसाना और चालक रोहित निवासी बरनावा, बागपत झुलस गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई
सूचना मिलते ही 108 आरएएफ बटालियन चार दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गई। वहीं, परतापुर, घंटाघर और पुलिस लाइन से भी दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। भीषण गर्मी के बावजूद दमकलकर्मियों ने बिना रुके दो घंटे तक आग बुझाने का प्रयास किया।
सीएफओ मनु शर्मा के अनुसार, आग पर रात करीब साढ़े आठ बजे काबू पा लिया गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि घायल दोनों लोगों का इलाज जारी है। यह क्षेत्र संवेदनशील है क्योंकि यहां से ही पेट्रोल की आपूर्ति होती है, ऐसे में यह घटना एक बड़े खतरे की चेतावनी भी है।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज
स्थानीय लोगों की मांग है कि घनी आबादी और औद्योगिक डिपो के बीच हाईटेंशन लाइन को भूमिगत किया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।