Friday, April 4, 2025

गाजियाबाद में 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 3 गिरफ्तार, गेमिंग मोबाइल एप के अकाउंट को किया हैक

गाजियाबाद । थाना साइबर क्राइम ने बुधवार को रियल 11 गेमिंग मोबाइल एप के पेमेन्ट गेट—वे को हैक कर 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमे दो आरोपित पिता-पुत्र हैं। इनके कब्जे से चेक बुक, पासबुक, एटीएम व मोबाइल फोन बरामद किये गये। आरोपितों के 25 लाख रुपये फ्रीज कराये गए।

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, पक्ष में पड़े 288 मत, विपक्ष को मिले 232 मत

एडीसीपी पीयूष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अमित यादव के साथ उनकी कम्पनी के रियल 11 गेमिंग मोबाइल एप पेमेन्ट गेट-वे को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। अपराधियों ने यूजर आईडी वालेट बनाकर उसमें कुछ पैसे जमा कर गेमिंग एप के पेमेन्ट गेटवे को हैक कर पैसे जमा किया। इसके बाद जमा किए गए धनराशि से अधिक धनराशि वालेट में जमा दिखाकर अपने वालेट से रिफंड के रूप में विभिन्न खातों में कुल 1,01,14,095 रुपये निकालकर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया।

बहुचर्चित यौन शोषण कांड: गुटखा व्यवसायी ने किया आत्मसमर्पण, सिंचाई विभाग का ठेकेदार भी गिरफ्तार

इस सम्बंध में अमित यादव ने 27 नवम्बर 2024 को थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया। कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य बाराबंकी के फतेहपुर निवासी देशराज, ​अभिषेक कुमार और आकाश को विजय नगर से गिरफ्तार किया है। देशराज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका बेटा रजनीश पिछले काफी समय से तमिलनाडू में तो दूसरा बेटा आनन्द झारखण्ड में रह रहा है। दोनों कुछ लोगों के साथ मिलकर गेमिंग एप को हैक कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

हाईकोर्ट ने किया अहम फैसला, आश्रित कोटे में नौकरी कर रही विधवा बहू से सास ससुर को दिलाया गुजारा भत्ता

बेटों के कहने पर मैंने अपने गांव के अन्य लोगों को जोड़ा। बैंक में खाते खुलवाकर तथा अपने-अपने मोबाइल नम्बरों से रियल 11 गेमिंग मोबाइल एप में यूजर आईडी बनाकर गेमिंग एप के वालेट में कुछ पैसे जमा करते थे। इसके बाद बेटे अपने साथियों के साथ मिलकर गेमिंग एप के प्लेटफार्म पेमेन्ट गेट-वे सॉफ्टवेयर में एपीआईके माध्यम से एप को हैक कर वालेट में जमा की गई धनराशि को कई गुना बढ़ा कर वालेट से धनराशि को लिंक बैंक खातों में निकाल लेते थे। इस प्रकार रिफण्ड के रूप में साइबर धोखाधड़ी कर 20 बैंक खातों में कुल 1,01,14,095 रुपये प्राप्त किये हैं।

मुज़फ़्फ़रनगर में दिव्यांग किशोरी से बलात्कार, रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना के पैसे देशराज के बैंक खाते से एटीएम से निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज में पैसे निकालने वाले की शिनाख्त देशराज के के रूप में हुई है। आनन्द वर्तमान में थाना शहर पलामू झारखंड के मुकदमे में जेल में बन्द है। अभियुक्त रजनीश की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय