बांदा । शहर में तीन युवतियों के यौन शोषण से जुड़े बहुचर्चित मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सिंचाई विभाग के ठेकेदार लोकेंद्र प्रताप सिंह को कटनी (मध्य प्रदेश) के एक होटल से 11 दिनों की तलाश के बाद धर दबोचा गया। वहीं, गुटखा व्यवसायी स्वतंत्र साहू ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, पक्ष में पड़े 288 मत, विपक्ष को मिले 232 मत
यह मामला 22 मार्च को सामने आया था, जब तीन पीड़ित युवतियों ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। युवतियों ने आरोप लगाया कि नौकरी का झांसा देकर तीन रईसजादों ने उनका छह महीने तक शोषण किया। आरोपितों ने न सिर्फ उनके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करते रहे। आरोप यह भी है कि उन्हें जबरन शराब पिलाकर बेपर्द डांस करने के लिए मजबूर किया जाता था।
एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें लोकेंद्र प्रताप सिंह (सिंचाई विभाग का ठेकेदार),स्वतंत्र साहू (गुटखा व्यवसायी), आशीष अग्रवाल (हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी संचालक) और नवीन विश्वकर्मा (मुख्य मास्टरमाइंड और दलाल) शामिल हैं।
पुलिस ने पहले ही मुख्य मास्टरमाइंड नवीन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर मानव तस्करी सहित गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया था। बुधवार दोपहर पुलिस ने कटनी, मध्य प्रदेश से पकड़े गए आरोपित लोकेंद्र प्रताप सिंह को न्यायालय में पेश किया। वहीं, शाम करीब 4:30 बजे गुटखा व्यवसायी स्वतंत्र साहू ने पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले ही एक आरोपित नवीन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लोकेंद्र सिंह की गिरफ्तारी और स्वतंत्र साहू के आत्मसमर्पण के बाद अब केवल हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी संचालक आशीष अग्रवाल की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।